Strangers: A Funny Story (एक छोटी सी मनोरंजक कहानी)

नमस्कार दोस्तों “hindishayarie.in” में आपका स्वागत है |
आज मैं आपको एक छोटी सी मनोरंजक कहानी(Story) बताने जा रहा हु जिसे पढ़ कर आपका मन एक बार प्रफुल्लित(Happy) जरूर होगा, चलिए अब चलते है कहानी की ओर, कहानी की शुरुवात होती है :
कुछ दिन पहले मैं बस से अपने मामा जी(Uncle) के घर जा रहा था।
मेरे बगल (Left Side) वाली सीट पर एक युवक(Boy) और एक युवती(Girl) बैठे थे।
दोनों एक दूसरे के लिए अजनबी(Stranger) थे।
कुछ समय के बाद(After a Some Time) वे एक दूसरे से बातें करने लगे।
बातचीत उस मुकाम तक पहुँची जहाँ मोबाइल नंबर का आदान प्रदान होता है।
लड़के(Boy) का मोबाइल किसी वजह से ऑफ(Switch Off) था।
तो (So)
लड़के(Boy) ने अपनी जेब से एक कागज निकाला, लेकिन लिखने के लिए उसके पास पैन(Pen) नहीं था।
बगल (Left Side) की सीट पर बैठे हुए मेरा सारा ध्यान उन्हीं दोनों की तरफ था, इसलिए मैं समझ गया कि, लड़की (Girl) का मोबाइल नंबर लिखने के लिए लड़के(Boy) को पैन(Pen) की जरूरत है।
लड़के(Boy) ने बड़ी आशा से मेरी तरफ़ देखा…
मैंने अपनी शर्ट के ऊपरी जेब में लगाकर रखा हुआ अपना पेन(Pen) निकाला
और..
चलती हुई बस(Bus) से बाहर फेंक दिया।
और मन में मोदी जी के शब्द आये कि
ना खाऊँगा….
ना खाने दूँगा….
😂😂😂😂
Note—» दोस्तों आपको ये Strangers: A Funny Story (एक छोटी सी मनोरंजक कहानी) कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताना और इस पोस्ट को अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ताकि वो भी अपनी जिंदगी में सही फैसला ले सके और हम आपको बता दे की हम ऎसी ही प्यार की कहानिया आप तक पहुंचाते रहेंगे|
Hahahahaha Funny Story …..kee it up
FUNNY STORY