दोस्तों आज हम आपको यह स्पेशल Ummeed Shayari पढ़ाने जा रहे जो जिसे पढ़ने के बाद आपको किसी काम को करने मे इतनी ज्यादा मोटवैशन मिलेगा जितना आपको किसी और चीज मे नहीं मिलेगा क्योंकि जब तक आप अपने आप पर उम्मीद नहीं करोगे तब तक आप कुछ नहीं कर पाओगे इस लिए आप सबसे पहले इन सभी Ummeed Shayari in Hindi को पढ़ कर अपनी उम्मीद को कायम करो।
प्यार तो जी भर कर करो बस उम्मीद मत रखना,
क्योंकि तकलीफ मोहब्बत नहीं उम्मीदें देती है.,
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे.,
हम किसी शख्स से तब तक लड़ते हैं,
जब तक उससे प्यार की उम्मीद होती है.,
जिस दिन वो उम्मीद ख़तम हो जाती है,
उस दिन लड़ना भी खत्म हो जाता है.,
काश तुम भी कभी जोर से गले लगा कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूं.,
Yaad Hindi Shayari
कटी हुई टहनियां भी कहा छाव देती है,
हद से ज्यादा उम्मीदें भी हमेशा घाव देती है.,
उम्मीद से बढ़कर निकली तू पगली सोचा था,
दिल तोड़ेगी पर तूने तो मुझे ही तोड़ कर रख दिया.,
आधे दुखः गलत लोगों से उम्मीद रखने से होते है,
और बाकी आधे सच्चे लोगों पर शक करने से होते है.,
करीब इतना रहो कि रिश्तो में प्यार रहे,
दूर भी इतना ही रहो कि आने का इंतज़ार रहे,
रखो उम्मीद रिश्तो के दरमियान इतनी कि,
टूट जाए उम्मीद मगर रिश्ते बरकरार रहें.,
चिरागों से कह दो न बुझे एक आस बाकी है,
धड़कनें भी हैं चल रही, अभी साँस बाकी है.,
Selfie Shayari
अब वफा की उम्मीद भी किस से करे भला,
मिटटी के बने लोग कागजो मे बिक जाते है.,
मुद्दतें बीत गयी आज पर यार-ए-ज़िद्द ना गयी,
बंद कर दिए गए दरवाजे मगर उम्मीद ना गयी.,
सूनी राहों के तकाज़ों पे जिंदगी अब भी,
तेरी उम्मीद मे खुशियों की तलबगार रहे.,
दिल ने एक उम्मीद बरकरार रखी है ऐ दोस्तों,
कही पढ़ लिया था कि सच्ची मोहब्बत लौटकर आती है.,
हम आशा करते की आपको हमारी यह पोस्ट Ummeed Shayari बहुत ज्यादा पसंद आई होगी और अगर आप ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट को पढ़ना चाहते हो तो आप इस हमरी बाकी पोस्ट को भी पढ़ सकते है।